शहर के 87 बूथों में से मात्र 3 बूथों का आंकड़ा कंपनी ने प्रशासन को दिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला में संचालित निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक कर कंपनी क्वार्टर ध्वस्त किये जाने के बाद स्थानांतरित मतदाताओं को चिह्नित करने के कार्य प्रगति की समीक्षा की.
84 बूथों के मतदाताओं को ढूंढना बड़ी चुनौती
डीसी ने सभी कंपनी प्रबंधन को और पांच दिनों का दिया समय
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध प्रपत्र में कर्मियों की जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा
जमशेदपुर :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला में संचालित निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक कर कंपनी क्वार्टर ध्वस्त किये जाने के बाद स्थानांतरित मतदाताओं को चिह्नित करने के कार्य प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि 87 बूथों में कंपनी क्वार्टर ध्वस्त किये गये, इसमें अबतक मात्र 3 बूथ से संबंधित डाटा ही संबंधित कंपनियों द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया. उपायुक्त ने कार्य प्रगति की गति पर असंतोष जताया और सभी कंपनी प्रबंधन को और 5 दिनों का समय देते हुए उपलब्ध प्रपत्र में कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा.बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाताओं का घर-घर सत्यापन कार्य किया गया. इस दौरान कई कंपनियों के आवासीय क्वार्टर ध्वस्त किये जाने तथा कर्मियों द्वारा क्वार्टर खाली कर अन्यत्र स्थानांतरित होने की जानकारी मिली थी. वैसे मतदाताओं का बीएलओ द्वारा सत्यापन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सभी कंपनी प्रबंधन से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदाता सूची से संबंधित डाटा जल्द उपलब्ध कराने को कहा. खासकर स्थानांरित कर्मियों का वर्तमान पता, फोन नंबर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उन्हें नोटिस दिया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए जरूरी है कि सभी कंपनी प्रबंधन एवं मतदाता इस अभियान में अपनी परस्पर सहभागिता दिखायें. इससे आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
ये भी विकल्प
1950 हेल्पलाइन नंबर, वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से भी पूरी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए मतदाता स्वयं अपने पूर्व के निवास स्थान से नाम हटवा सकते हैं.ये मौजूद थे
बैठक में अपर उपायुक्त योगेंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एलआरडीसी गौतम कुमार, एसडीएम धालभूम पारूल सिंह, टाटा स्टील, जुस्को, टाटा कमिंस, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, तार कंपनी, एचसीएल, आइसीसी मऊभंडार, यूसीआइएल व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है