पानी के लिए फूटा आक्रोश, महिलाओं ने पेयजल कर्मी पर तानी चप्पल, हंगामा

पानी के बूंद-बूंद को तरस रहे लोगों का आक्रोश पेयजल विभाग पर फूटा. बड़ी संख्या में महिलाएं बाल्टी व बरतन लेकर मानगो पेयजल कार्यालय पर पहुंच गयीं और एक घंटे तक प्रदर्शन किया.

By Pritish Sahay | March 19, 2020 6:37 AM

जमशेदपुर : मानगो में पाइप फटने के कारण पांचवें दिन बुधवार को भी जलापूर्ति ठप रही. पानी के बूंद-बूंद को तरस रहे लोगों का आक्रोश पेयजल विभाग पर फूटा. बड़ी संख्या में महिलाएं बाल्टी व बरतन लेकर मानगो पेयजल कार्यालय पर पहुंच गयीं और एक घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान आला अधिकारियों की गैर मौजूदगी में महिलाओं का गुस्सा पेयजल कर्मी वकील सिंह पर टूटा. महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. आक्रोशित एक महिला ने पेयजल कर्मी पर चप्पल तक तान दी. हंगामे के बीच किसी तरह महिलाओं को समझा कर शांत किया गया.

शाम तक पानी की आपूर्ति करने के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुईं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का नेतृत्व भाजपा नेता विकास सिंह कर रहे थे. पेयजल अधिकारियों के अनुसार मानगो में मंगलवार को क्षतिग्रस्त छह स्थानों पर पाइप की मरम्मत की गयी थी. मरम्मत किये गये हिस्से को सुखाये बिना आगे काम करना मुश्किल था. इस कारण शेष काम करने में बाधा आयी. हालांकि पेयजल संकट को देखते हुए कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणि, एसडीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, जेइ संदीप कुमार, कर्मचारी वकील सिंह समेत मिस्त्री की टीम मरम्मत कार्य में लगी थी.

अंडरग्राउंड बिजली केबुल बिछाने में 11 जगह फटा पाइप : बिजली केबुल बिछाने के लिए मानगो चेपा पुल के नजदीक की गयी खुदाई में मेन जलापूर्ति पाइप छह स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. पांचवें दिन भी उसकी मरम्मत का काम चला. बिजली अौर पेयजल विभाग के बीच तालमेल नहीं होने से पाइप की मरम्मत में विलंब हो रहा है. मानगो में 11 स्थानों पर पाइप क्षतिग्रस्त हो चुका है और बीते 30 दिनों में 15 दिन तक जलापूर्ति प्रभावित हुई है.

पांच दिन बाद भी नहीं हो सकी पाइप की मरम्मत, बाल्टी-बर्तन लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन

पांच दिन से पानी नहीं आने से स्नान तक नहीं कर सके. मानगो पुल से पानी लाना पड़ता है. पीने के लिए पानी खरीदना तक पड़ रहा है.

प्रदीप कुमार शर्मा, कुंवर बस्ती.

पांच दिनों से जल संकट है, लोग परेशान है. विभाग अौर नगर निगम की ओर से सिर्फ टैंकर जलापूर्ति की खानापूर्ति की जा रही है.

राज तिवारी, ओल्ड पुरुलिया रोड.

पानी के अभाव में बर्तन, कपड़े आदि सही से नहीं हो पा रही. घर के जरूरी काम के साथ चूल्हा-चौका का काम भी प्रभावित हो रहा है.

बिंदू देवी, मुंडा कॉलोनी.

घर में स्टोर किये पानी से दो दिन काम चला. जल संकट की स्थिति दो दिनों से बनी हुई है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है, जिसके कारण परेशानी हो रही है.

सुबोध कुमार सिंह, मानगो.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया था प्राथमिकी का आदेश, नहीं हुई कार्रवाई

मानगो जलापूर्ति में फरवरी में जब पाइप फटा था तो दो दिनों तक तीन मुहल्ले में जलापूर्ति बाधित हुई थी, तब मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिजली विभाग के दोषी एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया था, लेकिन कार्रवाई अबतक नहीं हुई. हालांकि बिजली विभाग के एजेंसी ने एक लाख रुपये से ज्यादा राशि मरम्मत मद में खर्च की है.

डीसी के हस्तक्षेप के बाद भी विभागों में नहीं बना समन्वय

मानगो जलापूर्ति में चेपापुल के समीप एक बार, डिमना रोड में चार बार, एनएच 33 पारडीह-डिमना के बीच पांच बार व अन्य एक बार पाइप लाइन फटने पर डीसी रविशंकर शुक्ला ने बिजली, पीएचइडी, पथ निर्माण समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वयन बनाकर काम करने को कहा था, लेकिन यह समन्वय अबतक नहीं बन सका है.

अब जलापूर्ति ठप हुई तो मंत्री के घर पर प्रदर्शन: विकास सिंह

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अब मानगो जलापूर्ति में एक दिन भी जलापूर्ति ठप हुई, तो प्रभावित लोगों के साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री के घर पर प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रकट करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में दर्जनभर जगहों पर जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हुआ अौर कई-कई दिनों तक मानगो जलापूर्ति प्रभावित हुई.

बुधवार देर रात तक जलापूर्ति आरंभ हो जायेगी : संजीव कुमार

जमशेदपुर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया कि मानगो जलापूर्ति की मेन पाइन लाइन छह-सात अलग-अलग जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. भविष्य में बिजली विभाग अौर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समन्वय बनाकर आगे काम करेगी. यह आश्वासन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यापालक अभियंता अौर बिजली विभाग मानगो प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दी है.

Next Article

Exit mobile version