16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्वतारोही प्रेमलता का ‘पद्मश्री’ चोरी, दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे चोर

पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल के कदमा स्थित केडी फ्लैट नंबर 71 से उनके पद्मश्री अवार्ड, चांदी के सिक्के, 20 हजार रुपये नकद और कंप्यूटर के दो हार्ड डिस्क चोरी हो गये. घटना रविवार रात की है

जमशेदपुर : पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल के कदमा स्थित केडी फ्लैट नंबर 71 से उनके पद्मश्री अवार्ड, चांदी के सिक्के, 20 हजार रुपये नकद और कंप्यूटर के दो हार्ड डिस्क चोरी हो गये. घटना रविवार रात की है. चोर कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे. प्रेमलता और उनके पति विमल अग्रवाल सोमवार सुबह 5 बजे श्री नाथ रेसीडेंसी स्थित अपने फ्लैट से अपने घर पहुंचे, तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी खुली थी. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना कदमा थाने को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की.

टाटा स्टील के खेल विभाग में कार्यरत पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल के घर चोरी की घटना के ट्वीट के बाद सोमवार दोपहर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ डीएसपी-टू अरविंद कुमार और कदमा थाना प्रभारी रंजीत कुमार भी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. चोर का पता लगाया जा रहा है.

टाटा वर्कर्स स्कूल के पास तक गया खोजी कुत्ता, नहीं मिला सुराग : डॉग स्क्वाॅयड के साथ पहुंचे खोजी कुत्ते ने चोरों के पैरों के निशान की गंध ली. इसके बाद वह घर से निकला और भाटिया बस्ती, टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल के पास तक गया. ऐसा दो बार हुआ. इससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही हैै कि घटना को अंजाम देनेे के बाद बदमाश यहां तक पैदल आये होंगे, फिर यहां से वाहन से फरार हो गये हाेंगे.

पति विमल अग्रवाल बोले-सुबह घर पहुंचे, तो चोरी का पता चला : प्रेमलता के पति विमल अग्रवाल नेे कहा कि हमने श्रीनाथ रेसीडेंसी में एक फ्लैट खरीदा है. यहां से सामान वहां शिफ्ट किया जा रहा है. 14 जून की दोपहर सामान लेकर फ्लैट गये थे. रात में वहीं रुक गये थे. सोमवार सुबह घर वापस लौटा, तो चोरी का पता चला. उन्होंने कहा कि पत्नी प्रेमलता अग्रवाल को पर्वतारोही के दौरान माउंट एवरेस्ट फतह करने पर पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया था, जो चोरी हो गया. इसका हमें जिंदगी भर मलाल रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें