जमशेदपुर. आशीष डे की पुण्यतिथि पर साकची बाजार स्थित श्रीलेदर्स व होटल स्मिता में परिवार के सदस्य व दोनों संस्थाओं के कर्मचारियों ने स्व आशीष डे ‘भाई’ को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. ज्ञात हो कि आशीष डे ‘भाई’ स्वतंत्रता सेनानी सुरेश चंद्र डे के तृतीय (सबसे छोटे) पुत्र थे. अपने पिता की सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने श्रीलेदर्स को एक नये मुकाम तक पहुंचाया. अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी सुरेश चंद्र डे के दुरगामी एवं निःस्वार्थ सोच को अपने जीवन में यथार्थ करते हुए कई परिवारों के हाथों को काम एवं लाखों करोड़ों भारतवासियों को एक उचित मूल्य पर बेहतर उत्पाद उपलब्ध करा रहे हैं. उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी सुरेश चंद्र डे का सपना था कि देश के सभी नागरिकों को श्रीलेदर्स के गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती दाम पर उपलब्ध हों और इसी सोच को श्रीलेदर्स परिवार आज भी आगे बढ़ा रहा है. सरल स्वभाव और जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तत्पर रहने वाले आशीष डे ‘भाई’ के नाम से भी जाने जाते थे. इस अवसर पर श्रीलेदर्स साकची के सभी कर्मियों सहित आशीष डे के परिवार के सदस्यों ने उक्त परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रण लिया. इस अवसर पर साकची श्रीलेदर्स व होटल स्मिता डेज ऑनर्स के सभी सदस्यों के अलावा आशीष डे के परिजनों के अतिरिक्त समाज सेवी मुन्ना अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है