प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
मुहर्रम जुलूस के दौरान जुगसलाई और कदमा में फहराये गये फिलिस्तीनी ध्वज के कथित आरोपों में कार्रवाई की मांग करते हुए सनातन उत्सव समिति ने सिटी एसपी ऋषभ गर्ग को ज्ञापन सौंपा है. गुरुवार को समिति के संस्थापक चिंटू सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस मुख्यालय के समक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को मामले की संवेदनशीलता के निमित्त अविलंब संज्ञान लेने का आग्रह किया. समिति के चिंटू सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजन में आतंकवादी संगठन हमास को संपोषित करने वाली फिलिस्तीन का ध्वज लहराकर जान बूझकर हिंदुओं को चिढ़ाकर उकसाने का षड्यंत्र रचा गया है. जुगसलाई और कदमा में भी ऐसे संगीन मामलों के कथित वीडियो और दावे सामने आये हैं. जिला प्रशासन को इस ध्वज को लहराने के पीछे के उद्देश्यों की जांच करनी चाहिए. आरोप लगाया कि इस वारदात में शामिल लोग बांग्लादेशी घुसपैठिये हो सकते हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में सनातन उत्सव समिति के वीर कुमार सिंह, अप्पू तिवारी, अंकित आनंद, ललित राव, कुलदीप सिंह, मनीष प्रसाद, चंदन उपाध्याय, राहुल दुर्गे, सन्नी सिंह, हर्ष अग्रवाल, आशीष मिश्रा, रोहित सिंह, अमित सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है