पैरालंपिक : प्रभाकर राव बने मैनेजर व टीम लिडर
जमशेदपुर. जमशेदपुर के प्रभाकर राव को पेरिस में आयोजित पैरालंपिक 2024 के लिए घोषित भारतीय दल का मैनेजर व टीम लिडर बनाया गया है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर के प्रभाकर राव को पेरिस में आयोजित पैरालंपिक 2024 के लिए घोषित भारतीय दल का मैनेजर व टीम लिडर बनाया गया है. पैरालंपिक की शुरुआत पेरिस में 28 अगस्त से हो रही है. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर राव ने कहा कि उनको उम्मीद है कि भारतीय दल इस खेल के महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि टोक्यो 2020 पैरालंपिक में हमारे एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बैडमिंटन के विषय में कहा इस इवेंट में हमें सबसे अधिक पदक की उम्मीद है. हमारे टॉप 13 शटलर इसमें भाग ले रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम कम से कम आठ पदक जीतने में कामयाब रहेंगे. भारतीय दल पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पेरिस के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है