ममता से वंचित तीन साल की बच्ची पूछ रही, मां… मेरा क्या है कसूर, MGM अस्पताल के पास मिली थी मासूम

डेढ़ साल की मासूम को उसके माता-पिता एमजीएम अस्पताल में छोड़कर करीब 18 माह से गायब हैं. स्थानीय सूत्रों की मानें तो बच्ची की उम्र लगभग तीन साल हो चुकी है. वहीं, बच्ची को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से चाइल्ड लाइन सोनारी के सहयोग विलेज में रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 3:36 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. डेढ़ साल की मासूम को उसके माता-पिता एमजीएम अस्पताल में छोड़कर करीब 18 माह से गायब हैं. स्थानीय सूत्रों की मानें तो बच्ची की उम्र लगभग तीन साल हो चुकी है. वहीं, बच्ची को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से चाइल्ड लाइन सोनारी के सहयोग विलेज में रखा है. यहां आने वाले हर अनजान चेहरे को देख बच्ची दोनों हाथ बढ़ा देती है. उसे ऐसा लगता है कि एक दिन उसके माता-पिता उसे लेने जरूर आयेंगे. ऐसे में बच्ची के आंखों में मां का इंतजार साफ तौर पर झलकता है.

2021 को एमजीएम अस्पताल परिसर में लावारिस हालत में मिली थी मासूम

वक्त और विपरीत परिस्थितियों के कारण माता-पिता से दूर हो गयी बच्ची की आंखें हर आने-जाने वालों से सवाल करती हैं. उसकी आंखें यह पूछती है कि आखिर उसका कसूर क्या था, जो माता-पिता का प्यार पाने से वह महरूम हो गयी. तब वह डेढ़ साल की थी जब उसे माता-पिता छोड़कर चले गये. आपको बता दें कि जिला प्रशासन बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुटा है. मासूम बच्ची (03 वर्ष) 31 अक्तूबर 2021 को एमजीएम अस्पताल परिसर में लावारिस हालत में मिली थी.

Also Read: झारखंड में गर्मी का सितम जारी, कई जिलों का पारा 44 डिग्री पार, जानिए कब होगी बारिश?

प्रशासन ने बच्ची के माता-पिता की खोजबीन में शहरवासियों से मदद मांगी

सबसे पहले साकची पुलिस ने अपने स्तर से एमजीएम कर्मियों की मदद से बच्ची के परिजनों को तलाश की, लेकिन परिजन नहीं मिले. माता-पिता की खोजबीन नहीं होने पर साकची पुलिस कर्मियों ने बच्ची को चाइल्ड लाइन सोनारी को सौंप दिया. जिला प्रशासन ने बच्ची की खोजबीन में शहरवासियों से मदद मांगी है, ताकि बच्ची को उसके माता- पिता को सौंपा जा सके. लेकिन, अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लग पाई है.

Next Article

Exit mobile version