15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: लड़के का नाम राम- राघव, तो लड़की का सीता या जानकी

अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. देश भर में मनायी जा रही खुशी के बीच कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके घर में आज नये मेहमान के रूप में बच्चे का जन्म हुआ है. ऐसे परिवार खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं.

जमशेदपुर: अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. देश भर में मनायी जा रही खुशी के बीच कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके घर में आज नये मेहमान के रूप में बच्चे का जन्म हुआ है. ऐसे परिवार खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. परिवार वालों ने लड़के का नाम राम, राघव व लड़की का नाम जानकी या सीता रखने की बात कही है. सोमवार को शहर के एमजीएम व सदर अस्पताल में 17 बच्चों ने जन्म लिया. इनमें 11 लड़कियां और छह लड़के हैं. आठ बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ जबकि नौ की नॉर्मल डिलीवरी हुई. एमजीएम में पैदा हुए 14 बच्चों में 10 लड़की व चार लड़के थे जबकि सदर में दो लड़के और एक लड़की ने जन्म लिया. प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम में तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों ने 22 जनवरी को जन्म लिया.

लड़की के रूम में लक्ष्मी

आज मेरे घर में लड़की के रूम में लक्ष्मी आयी है. हम इसे माता जानकी का आगमन मान रहे हैं. बच्ची का नाम जानकी रखेंगे. परिवार के लोग काफी खुश है.

राम प्रवेश व रीना देवी, आदित्यपुर

हमारे परिवार में दोहरी खुशी

आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी के साथ हमारे परिवार में दोहरी खुशी आयी. मेरे घर में लक्ष्मी पैदा हुई है. नये मेहमान के इस खास दिन पर पैदा होने से घर में सभी काफी खुश हैं. हम लोगों ने इसका नाम जानकी रखने की सोची है.

पूनम पात्रो व महावीर पात्रो, बागबेड़ा

मेरे घर में बेटी आयी

आज बहुत खुशी का दिन है. अयोध्या में रामलला आये हैं. मेरे घर में बेटी आयी है. इसको लेकर हम लोगों के बीच काफी खुशी हैं. घर पर परिजनों के द्वारा आज लड्डू वितरण किया गया.

मंगल मार्डी व पद्मावती मार्डी , बोड़ाम

बच्ची का नाम सीता

अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है. वहीं मेरे घर में लड़की का जन्म हुआ है. हम लोग यूपी के रहने वाले हैं. बच्ची का नाम सीता रखेंगे.

सोनू दास व गगन दास , बर्मामाइंस

खुशी में लड्डू बांटा गया

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी के बीच मेरे घर में बेटा पैदा हुआ है. इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. इसका नाम हम लोग राम रखेंगे. परिवार में व आसपास में इस खुशी में लड्डू बांटा गया है.

ललित महतो व बसंती महतो, पुरूलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें