24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से निष्काषित छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षकों को पीटा

अभिभावकों द्वारा स्कूल शिक्षकों की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला जमशेदपुर के एक निजी स्कूल का है. जहां गलत हरकत करते हुए पकड़ाये स्टूडेंट्स को स्कूल से निकाले जाने के बाद अभिभावकों की ओर महिला व पुरुष शिक्षकों की पिटाई कर दी गई. मामला विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल का है.

Jamshedpur News: अभिभावकों द्वारा स्कूल शिक्षकों की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला जमशेदपुर के एक निजी स्कूल का है. जहां गलत हरकत करते हुए पकड़ाये स्टूडेंट्स को स्कूल से निकाले जाने के बाद अभिभावकों की ओर स्कूल में घुस कर महिला व पुरुष शिक्षकों की पिटाई कर दी गई. मामला विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल का है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से निष्कासित दो छात्र व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जहां महिला शिक्षक समेत दो अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट की. महिला शिक्षक को क्लास रूम से निकलकर पीटा गया. दोनों छात्रों के परिजन स्कूल परिसर में घुसकर हंगामा करने लगे. रॉड और लाठी डंडे से लैस होकर आए परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों को कक्षा से निकालकर पिटाई कर दी. इस बीच स्कूल के प्रिंसिपल निधि श्रीवास्तव ने पुलिस को फोन कर जानकारी भी दी पर पुलिस समय पर नहीं पहुंची. परिसर में आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद सभी भाग गये. इस दौरान स्कूल के शिक्षक दुर्गा दास और अभिजीत को चोट आयी है.

Also Read: रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार ने कोलकाता के व्यवसायी से पीआईएल वापस लेने के लिए मांगे थे 10 करोड़ रुपये
क्या कहती हैं प्रिंसिपल

जानकारी देते हुए प्रिंसिपल निधि श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा 9 के दो छात्रों ने एक छात्र के साथ गलत हरकत की थी. शिकायत के बाद दोनों को शनिवार को निष्कासित कर दिया गया था. इसी बात को लेकर आज दोनों छात्र के परिजन स्कूल परिसर में घुस गए और हंगामा करते हुए मारपीट करने लगे. उन्होंने तोड़फोड़ भी की. एक महिला शिक्षक को भी मारने का प्रयास किया. इधर थोड़ी देर बाद असदनगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा भी स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की. इस घटना से स्कूल के शिक्षक, स्टाफ काफी भयभीत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें