11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पहिया का रेट में 240 प्रतिशत, चार पहिया में 300 प्रतिशत इजाफा

two wheeler rate increased by 240 percent, four wheeler rate increased by 300 percent.

दो पहिया के रेट में प्रति घंटे 2 रु, चार पहिया प्रति घंटे 5 रुपये बढ़ाजमशेदपुर . शहरवासियों को वाहन पार्किंग के लिए अब अपनी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने घंटे के हिसाब से पार्किंग का नयी दर निर्धारित की है. अब दो घंटे के लिए दो पहिया वाहन की पार्किंग करने पर 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये चुकाना होगा. इसके बाद प्रति घंटा दो पहिया वाहन के पार्किंग शुल्क 2 रुपये और चार पहिया वाहन के पार्किंग शुल्क में 5 रुपये की बढ़ोतरी की है.

पहले सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक वाहन पार्किंग का शुल्क दो पहिया वाहन का 10 रुपये और चार पहिया का 20 रुपये चुकाना पड़ता था. अब सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे दो पहिया वाहन पार्क करने पर वाहन मालिक को 34 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 80 रुपये चुकाना होगा. यानि दो पहिया वाहन के पार्किंग रेट में 240 प्रतिशत और चार पहिया वाहनों के रेट में 300 प्रतिशत इजाफा कर दिया है. नयी दर प्रभावी कर दी गयी है. हालांकि नयी दर से शुल्क की वसूली साकची बसंत टॉकीज स्थित पार्किंग में वसूली जा रही है. पिछले माह यहां के पार्किंग का टेंडर शैल इंजीनियरिंग को जमशेदपुर अक्षेस ने आवंटित किया था. जबकि साकची और बिष्टुपुर के अन्य ऐसे पार्किंग स्थल जहां वर्तमान में डिपार्टमेंटल स्तर पार्किंग शुल्क की वसूली हो रही है. वहां पूर्व की तरह दो पहिया वाहन से दिन भर का शुल्क 10 रुपये और चार पहिया का 20 रुपये ही वसूला जा रहा है.

एक जोन एक पर्ची की सुविधा समाप्त

शहर में पार्किंग की नयी व्यवस्था लागू होने के बाद एक जोन एक पर्ची सुविधा अब वाहन मालिकों को नहीं मिलेगी. पहले एक बार पार्किंग शुल्क देकर लोग दिन भर वाहन की पार्किंग उस एरिया में करते थे. मसलन अगर किसी ने बिष्टुपुर की किसी पार्किंग में एक बार शुल्क दे दिया तो बिष्टुपुर की किसी भी पार्किंग में उस दिन कोई शुल्क नहीं लगता था. यानि एक टिकट एक एरिया में दिन भर के लिए मान्य था.

क्या है पूरा मामला

5 जनवरी 2024 को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) पार्किंग कमेटी की बैठक जिला समाहरणालय सभागार में पूर्व डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में समिति ने पार्किंग शुल्क के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्लिप देने, जिसमें बार कोड, क्यूआर कोड व सीरियल नंबर हो का निर्देश दिया था, जिससे जांच आसान हो और पार्किंग के नाम पर अनियमितता न हो. साथ ही कम से कम 2 घंटे की वैधता के बाद अतिरिक्त घंटे के लिए अलग से शुल्क लेने पर विचार किया गया. अब अतिरिक्त शुल्क में इजाफा कर दिया गया,लेकिन अन्य सुविधाओं पर कोई पहल अब तक नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें