दो पहिया के रेट में प्रति घंटे 2 रु, चार पहिया प्रति घंटे 5 रुपये बढ़ाजमशेदपुर . शहरवासियों को वाहन पार्किंग के लिए अब अपनी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने घंटे के हिसाब से पार्किंग का नयी दर निर्धारित की है. अब दो घंटे के लिए दो पहिया वाहन की पार्किंग करने पर 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये चुकाना होगा. इसके बाद प्रति घंटा दो पहिया वाहन के पार्किंग शुल्क 2 रुपये और चार पहिया वाहन के पार्किंग शुल्क में 5 रुपये की बढ़ोतरी की है.
पहले सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक वाहन पार्किंग का शुल्क दो पहिया वाहन का 10 रुपये और चार पहिया का 20 रुपये चुकाना पड़ता था. अब सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे दो पहिया वाहन पार्क करने पर वाहन मालिक को 34 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 80 रुपये चुकाना होगा. यानि दो पहिया वाहन के पार्किंग रेट में 240 प्रतिशत और चार पहिया वाहनों के रेट में 300 प्रतिशत इजाफा कर दिया है. नयी दर प्रभावी कर दी गयी है. हालांकि नयी दर से शुल्क की वसूली साकची बसंत टॉकीज स्थित पार्किंग में वसूली जा रही है. पिछले माह यहां के पार्किंग का टेंडर शैल इंजीनियरिंग को जमशेदपुर अक्षेस ने आवंटित किया था. जबकि साकची और बिष्टुपुर के अन्य ऐसे पार्किंग स्थल जहां वर्तमान में डिपार्टमेंटल स्तर पार्किंग शुल्क की वसूली हो रही है. वहां पूर्व की तरह दो पहिया वाहन से दिन भर का शुल्क 10 रुपये और चार पहिया का 20 रुपये ही वसूला जा रहा है.