कदमा गणेश पूजा में पार्किंग का दर तय, डिपार्टमेंटल स्तर पर होगी वसूली

कदमा गणेश पूजा मैदान घूमने जाने वाले दोपहिया वाहन सवारों को पार्किंग शुल्क के तौर पर दस रुपये और चार पहिया का बीस रुपये भुगतान करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:03 PM

दो पहिया 10 रुपये, चार पहिया 20, अतिरिक्त दो घंटे के बाद बढ़ेगा 2 और 5 रुपये

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कदमा गणेश पूजा मैदान घूमने जाने वाले दोपहिया वाहन सवारों को पार्किंग शुल्क के तौर पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने कदमा गणेश पूजा मैदान में पार्किंग दर निर्धारित करते हुए डिपार्टमेंटल स्तर पर संचालन करने का निर्णय लिया है. पूजा में आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए दो घंटे का 10 रुपये और उसके बाद की अवधि के लिए दो रुपये अतिरिक्त और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 20 रुपये का भुगतान करना होगा. दो घंटे बाद चार पहिया वाहन मालिकों को पांच रुपये अतिरिक्त चुकाना होगा. 22 सितंबर तक यहां मेला चलेगा.

अशोक वर्धन बने नोडल पदाधिकारी

जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने विभागीय स्तर पर पार्किंग का संचालन के लिए जमशेदपुर अक्षेस के लेखा पदाधिकारी अशोक वर्धन को नोडल पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की को वरीय पदाधिकारी और सहयोग के लिए सिटी मैनेजर जॉय गुड़िया को पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है.

टीम ने किया स्थल का दौरा

शुक्रवार की शाम इन अधिकारियों ने कदमा पूजा मैदान के आसपास के पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत पूजा कमेटी और कदमा पुलिस से पार्किंग व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़े और अवैध पार्किंग वसूली नहीं हो.

बयान

कदमा गणेश पूजा मैदान के आसपास पार्किंग बेहद जरूरी है. बिना पार्किंग के अव्यवस्था फैल जायेगी. दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग में सुरक्षित रहेंगे. सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. पार्किंग की कमान खुद जेएनएसी के कर्मचारी संभालेंगे, इसलिए यहां पर पार्किंग लगाने का फैसला लिया गया है. – कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version