21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह मंडी परिसर में में मिलावटी सरसों तेल व रिफाइन को गड्ढे में डालने पर अब बाजार सचिव को नोटिस

हाईकोर्ट के आदेश से दो दिन पूर्व मंगलवार को जब्त मिलावटी सरसों तेल व रिफाइन को गड्ढा में डालकर मिट्ठी में दफन करने का मामला

हाइकोर्ट के आदेश से दो दिन पूर्व मंगलवार को जब्त मिलावटी सरसों तेल व रिफाइन को गड्ढे में डालकर मिट्ठी में दफन करने का मामला

मुख्य संवाददाता,

जमशेदपुर

परसुडीह मंडी परिसर में जब्त मिलावटी सरसों तेल व रिफाइन को हाइकोर्ट के आदेश से गड्ढा खोद मिट्ठी में दफन करने के मामले में धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने गुरुवार को बाजार सचिव सतीश चंद्र सिंकू को नोटिस जारी की है. नोटिस में पूछा गया है कि हाइकोर्ट का आदेश मिलावटी रिफाइन व सरसों तेल को निष्पादन करने का था, लेकिन किस प्राधिकार से अनुमति लेकर मंडी परिसर में गड्ढा खोदकर खराब तेल को डाला गया. इससे जमीन के अंदर प्रदूषण व पर्यावरण प्रभावित होने व आस-पास के जल स्रोत खासकर भू जलीय प्रभावित होने का खतरा बन गया है. मालूम हो कि तीन साल पूर्व 19 अगस्त 2021 को तत्कालीन एसडीओ एसके मीणा ने छापेमारी कर मिलावटी घोड़ा छाप सरसों तेल व रिफाइन करीब 1600 टीना को जब्त करते हुए गोदाम में तेल को सील किया था. इसे मंगलवार को बाजार समिति प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से मंडी परिसर में एक कोने में बड़ा गड्ढा खोदकर उसमें डालकर मिट्ठी डाल दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें