23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह : चोरी की तीन बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

परसुडीह : चोरी की तीन बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार,जेल

27 जून को सरजामदा निवासी सुनील सिंह ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी फोटो – सूरजन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है. जेल जाने वालों में परसुडीह के महावीर सरदार, महेश सोरेन और सरायकेला आदित्यपुर के आकाश पात्रो शामिल हैं. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी विधि-व्यवस्था ने दी. सोमवार को जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि 27 जून को सरजामदा निवासी सुनील सिंह ने बाइक चोरी के संबंध में केस दर्ज कराया था. उसके बाद पुलिस ने 30 जून को छापेमारी की. पुलिस ने संदिग्ध हालत में महावीर सरदार को हिरासत लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने चोरी की बात स्वीकार की. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आकाश पात्रो के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. वर्ष 2028 में आकाश पात्रो को परसुडीह थाना से चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. अन्य दो गिरफ्तार अपराधियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. डीएसपी ने बताया कि कांड का उद्भभेदन करने में परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद, आइओ रितेश कुमार और टीम ने बेहतर कार्य किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें