परसुडीह : राजू हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी समेत दो लोगों से की पूछताछ

परसुडीह थानांतर्गत गैंताडीह निवासी राजू अग्रवाल (35) की लाठी- डंडा और पत्थर से कूच कर हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका से काफी पूछताछ की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:54 PM

मोबाइल बंद होने से लोकेशन नहीं हो पा रहा ट्रेस, नहीं मिली ठोस जानकारी जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत गैंताडीह निवासी राजू अग्रवाल (35) की लाठी- डंडा और पत्थर से कूच कर हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका से काफी पूछताछ की. लेकिन प्रियंका ने अब तक किसी से भी दुश्मनी होने के बारे में कोई बात नहीं बतायी. परसुडीह पुलिस ने इस मामले में दो- तीन अन्य लोगों को भी थाना बुलाकर पूछताछ की. लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. पुलिस राजू के लोकेशन की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही. लेकिन फोन बंद होने के कारण लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस राजू अग्रवाल के फोन का कॉल डिटेल भी निकालने का प्रयास कर रही है. पत्नी प्रियंका ने पुलिस को बताया कि हर दिन तरह वह सात बजे घर से ही शराब की बोतल लेकर निकले थे. वह हर रोज नौ बजे तक घर पर आ जाते थे. लेकिन रविवार की रात को वह वापस नहीं आये. उसके बाद उसके दोस्त कृष्णा उसे खोजते हुए आया. लेकिन उसके नहीं आने के बाद वह राजू को खोजने निकला. जहां उसे मृत पाया. नशा करने के दौरान विवाद की आशंका एलबीएसएम कॉलेज के पीछे डंपिंग यार्ड में जहां से राजू का शव मिला वहां, लोग शराब का सेवन करते हैं. ब्राउन शुगर का नशा भी किया जाता है. पुलिस ने शक जताया है कि शराब पीने के दौरान राजू की किसी से झगड़ा हो गया होगा. इसी विवाद में दोनों की मारपीट हुई होगी. लेकिन अब तक इसके बारे में कुछ भी ठोस जानकारी नहीं मिली है. प्रियंका के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version