परसुडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा
परसुडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. पकड़े जाने वालों में कपाली निवासी मो. रहमद, सद्दाम हुसैन, कोवाली निवासी तस्लीम अंसारी और दो नाबालिग शामिल है.
चोरी की पांच बाइक बरामद
पकड़े गये चोरों में दो नाबालिग व चोरी की बाइक खरीदने वाला भी शामिल
जमशेदपुर :
परसुडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. पकड़े जाने वालों में कपाली निवासी मो. रहमद, सद्दाम हुसैन, कोवाली निवासी तस्लीम अंसारी और दो नाबालिग शामिल है. सद्दाम हुसैन को चोरी की बाइक को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से पांच बाइक भी बरामद की है.इस संबंध में जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोपोडेरा गांधी मैदान के पास दो युवक एक बाइक की बिक्री की बात कर रहे हैं. लेकिन उनके पास बाइक के कागजात नहीं है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मो. रहमद और तस्लीम को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग बाइक चोरी कर उसे बेचने का काम करते हैं. एक चोरी की बाइक कपाली निवासी सद्दाम को बेचने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने सद्दाम को भी चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद कोवाली के रहने वाले दो नाबालिग के पास से भी पुलिस ने बाइक बरामद की.———–देहात क्षेत्र में बेचने के लिए लाते थे बाइक
पुलिस ने बताया कि कपाली का रहने वाला मो. रहमत कपाली क्षेत्र से बाइक की चोरी करता था. बाइक चोरी करने के बाद उसे बेचने के लिए कोवाली के रहने वाले तस्लीम को दे देता था. तस्लीम उसे देहात क्षेत्र में 2500 से 8000 रुपये में बेच देता था. गांव के लोग कागजात की ज्यादा मांग नहीं करते हैं, इस कारण से चोरी की बाइक को खपाने में उन लोगों को आसानी होती है. उन लोगों ने बताया कि नाबालिग को रुपये का लालच देकर उससे चोरी कराते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है