परसुडीह : तुरनल हत्याकांड का आरोपी गया जेल
परसुडीह के कीताडीह स्थित सुपर ब्यॉज क्लब मैदान में तुरनल कंडुलना की हत्या के आरोपी खूंटी निवासी प्रतीक हंस उर्फ बादल उर्फ लंबू को पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
नाबालिग रहते नक्सली दस्ते में भी रहा था प्रतीक
पूर्व में चोरी का भी लग चुका है आरोप
जमशेदपुर :
परसुडीह के कीताडीह स्थित सुपर ब्यॉज क्लब मैदान में तुरनल कंडुलना की हत्या के आरोपी खूंटी निवासी प्रतीक हंस उर्फ बादल उर्फ लंबू को पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में मृतक के भाई इदन कंडुलना ने परसुडीह थाना में प्रतीक हंस के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में हत्या में प्रयुक्त खून से सना ईंट भी जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार प्रतीक हंस खूंटी में पूर्व में एक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. लेकिन पंचायत स्तर पर समझौता होने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. इसके अलावा नाबालिग रहने के दौरान नक्सली उसे साथ ले गये थे. हालांकि बाद में वह दस्ता से भाग कर आ गया था. जिसके बाद से वह खूंटी छोड़कर परसुडीह क्षेत्र में रिश्तेदार के घर में रह रहा था. मालूम हो कि बुधवार की रात शराब पीने के दौरान हुये विवाद में प्रतीक ने ईंट से कीताडीह निवासी तुरनल पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है