Jamshedpur news. ‘परवाह’ से सड़क पर सुरक्षित होगी जिंदगी

इस थीम के साथ चल कर सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर ‘प्रभात खबर’ ने भी एक मुहिम शुरू की

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:44 PM

प्रभात खबर अभियान

Jamshedpur news.

जगह बदलता रहता है, आंकड़े बदलते रहते हैं, वाहन बदलते रहते हैं, होने वाली मौतों की संख्या बदलती रहती है, लेकिन सड़क दुर्घटना की खबरों का आना बंद नहीं होता. हम अपने आसपास हर रोज सड़क हादसों के बारे में पढ़ते और सुनते हैं. नये साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है. इस बार अभियान का थीम ‘परवाह’ है, जो सड़क पर एक-दूसरे की सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश है. अगर हम थीम के साथ एक दूसरे की परवाह कर चलें, तो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम कम करना संभव हो सकता है. इस थीम के साथ चल कर सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर ‘प्रभात खबर’ ने भी एक मुहिम शुरू की है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके और सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके.

सड़क दुर्घटना को रोकने और कम करने को लेकर जिला प्रशासन और यातायात विभाग की ओर से अभियान चलती है. स्कूलों में सेफ्टी क्लब जागरूकता फैलाने का काम करती है. कई संस्थाएं भी इस पर काम करती है. यातायात पुलिस भी चेकिंग का भय दिखा कर लोगों को सुधारने में लगी रहती है, लेकिन उसके बाद भी लोग जागरूक होने और नियमों का पालन नहीं करते. नतीजा यह है कि सड़क दुर्घटना में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. अभियान के तहत जिला प्रशासन और यातायात विभाग की ओर से चौक-चौराहों में खड़े होकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक को गुलाब फूल दे रहे हैं, तो यमराज के साथ नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन जब तक शहरवासी खुद जागरूक होने की नहीं सोचेंगे, दुर्घटना कम नहीं हो पायेगी.

अगर हम वर्ष 2024 की बात करें, तो जनवरी से नवंबर 2024 तक शहर में नियमों का उल्लंघन करने के कारण 312 सड़क दुर्घटना हुईं, जिसमें से 210 लोगों ने अपनी जान गवां दी. लगातार अभियान चलाने और जागरूकता के बाद भी जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग ट्रैफिक नियम उल्लंघन मामले में 25,541 चालान काट कर कुल 2,6620,350 रुपये का जुर्माना शहरवासियों से वसूला है. वहीं 11 माह में पुलिस ने कुल 3205 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया है. 80 नाबालिग भी वाहन चलाते पकड़े गये. इसके अलावा नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले 100 लोगों को भी पकड़ा है.

क्या है सड़क सुरक्षा माहकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एक जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान का थीम ‘परवाह’ रखा गया है. अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है. इसको लेकर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से हर दिन कोई कार्यक्रम का चयन किया गया है. जागरूकता अभियान के साथ साथ रविवार को साकची और मानगो बस स्टैंड में चालक- खलासियों का मेडिकल चेकअप की जायेगी. इस अभियान की थीम ‘परवाह’ यानी एक-दूसरे की केयर करना है. चाहे पैदल चलने वाले हों या वाहन चालक, सभी को एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं

कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायें.

ड्राइविंग के दौरान फोन और अन्य ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचेंशराब या नशा कर ड्राइविंग न करें.

स्पीड लिमिट का पालन करें

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करेंगाड़ी से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें

ट्रैफिक सिग्नल और नियमों का पालन करेंड्राइविंग के समय हेडफोन का प्रयोग न करे.

माह (2024) – दुर्घटना – मौत

जनवरी – 30 – 28

फरवरी – 30 – 23मार्च – 32 – 26अप्रैल – 27 – 17मई – 29 – 15जून – 31 – 14जुलाई – 27 – 16अगस्त – 28 – 19सितंबर – 25 – 17अक्तूबर – 28 – 20नवंबर – 25 – 15

माह (2024) – जुर्माना- चालान – लाइसेंस रद्द

जनवरी – 2907900 – 2342 – 192फरवरी – 2948150 – 2450 – 204मार्च – 2701300 – 2170 – 223अप्रैल – 3060150 – 2948 – 206

मई – 676800 – 840 – 100जून – 1193900 – 1446 – 332

जुलाई – 2582550 – 2547 – 538अगस्त – 3758400 – 3622 – 449

सितंबर – 2129750 – 2310 – 418अक्तूबर – 3208100 – 3149 – 346

नवंबर – 1453350 -1717 – 197

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version