Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री गिरा, पैर कटा

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर नयी दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री अरुण कुमार पांडा का पैर कट गया.

By RAJESH SINGH | April 24, 2025 8:22 PM

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर नयी दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री अरुण कुमार पांडा का पैर कट गया. वह चलती ट्रेन पर चढ़ रहे थे. इसी बीच उनका पैर फिसला और वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच वाले हिस्से में घुस गये. इसके बाद ट्रेन को रोककर उन्हें बाहर निकाला गया. हालांकि तबतक उनका एक पैर पूरी तरह अलग हो गया था. पहले तो उनको तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां से परिजन उन्हें टीएमएच ले गये, वहां उनका इलाज चल रहा है. अरुण कुमार पांडा भुवनेश्वर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस का दरवाजा ऑटोमैटिक बंद होता है, जिसकी वजह से ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन के नीचे आ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है