23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर हॉल्ट पर यात्रियों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, हंगामा

पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पार कराने से नाराज मजदूरों और यात्रियों ने मिलकर गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. सुबह करीब 8 बजकर 5 मिनट पर ट्रैक को जाम किया गया.

पैसेंजर ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी पार कराने का विरोध

कई ट्रेनें सवा घंटे तक फंसी रही, मान-मनौव्वल के बाद माने मजदूर, रेलवे ने दर्ज किया केस

जमशेदपुर :

पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पार कराने से नाराज मजदूरों और यात्रियों ने मिलकर गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. सुबह करीब 8 बजकर 5 मिनट पर ट्रैक को जाम किया गया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और आरोप लगाया कि रेलवे सिर्फ माल ढुलाई कर रही है. पैसेंजर ट्रेन रोकने के कारण वे लोग ड्यूटी नहीं जा पा रहे हैं. देर होने के कारण पैसा काट दिया जा रहा है. यात्रियों ने यहां पुरुलिया झाड़ग्राम डेली मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. लोगों का आरोप था कि अक्सर वे लोग इस ट्रेन से जाते हैं, लेकिन उसको मालगाड़ी आते ही रोक दिया जाता है. माल ढुलाई के चक्कर में आम लोगों की अनदेखी रेलवे कर रही है. इसके बाद सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी पहुंचे और मजदूरों से वार्ता शुरू की, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पायी. आरपीएफ की टीम को भी वहां तैनात कर दिया गया. काफी मान-मनौव्वल के बाद सुबह करीब 9.15 बजे मजदूरों ने ट्रैक से हटने के आग्रह को स्वीकार किया. लेकिन इन लोगों ने चेतावनी दी कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो वे लोग फिर से हंगामा करेंगे.

उत्कल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई लेट

इस आंदोलन के कारण उत्कल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देर से चली. करीब एक घंटे तक यात्री कई जगहों पर फंसे रहे. राखामाइंस के पास उत्कल एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका गया. आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री काफी देर तक फंसे रहे. दूसरी ओर, इस मामले में रेलवे की ओर से एक केस दर्ज किया गया है. इसमें अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन को रोकने का केस दायर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें