22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…टाटा से चलने वाली कई ट्रेनें आठ अक्तूबर तक रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट

Jamshedpur News : चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने टाटानगर स्टेशन से अलग-अलग स्टेशन की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के यात्रियों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है.

Jamshedpur News :

चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने टाटानगर स्टेशन से अलग-अलग स्टेशन की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के यात्रियों की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आदित्यपुर सहित अन्य स्टेशनों में विकासात्मक कार्य किये जा रहे हैं. इस कारण टाटा-बरकाकाना सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनें

– टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस (18601-18602) सात व आठ अक्तूबर.

– झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर ( 08697/08698) सात-आठ अक्तूबर

– टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (08151/08152) सात व आठ अक्तूबर

– टाटानगर-राउरकेला मेमू पैसेंजर (08145) सात व आठ अक्तूबर

– राउरकेला-टाटानगर मेमू पैसेंजर (08146) सात, आठ व नौ अक्तूबर

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

– आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर (08173-08174) सात और आठ को पुरुलिया में अपनी यात्रा समाप्त कर वापस रवाना होगी. पुरुलिया-टाटा-पुरुलिया के बीच यह ट्रेन चलेगी.

– टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस ( 13511/13512) ट्रेन आठ अक्तूबर को पुरुलिया तक ही आयेगी. वहीं से आसनसोल लौट जाएगी.

– धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस (13301/13302) ट्रेन सात व आठ अक्तूबर को आद्रा तक ही चलेगी और वहीं से वापस लौट जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें