हादसों के बाद भी ट्रेनों में असुरक्षित व दरवाजे पर खड़े हो यात्रा करते हैं यात्री

हाल ही आदित्यपुर में दरवाजे पर ट्रैक्शन तार गिरने से एक की मौत व एक यात्री घायल हो गये थे

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:20 PM
an image

जमशेदपुर.

कई हादसों के बाद भी टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में असुरक्षित व दरवाजे पर खड़े हो यात्रा करते रोज नजर आ रहे हैं यात्री. अभी हाल ही आदित्यपुर में दरवाजे पर ट्रैक्शन तार गिरने से एक की मौत व एक यात्री घायल हो गये थे. वहीं कई और घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद यात्री सबक नहीं ले रहे हैं. आरपीएफ-जीआरपी और रेलवे की चेतावनी के बावजूद लोग असुरक्षित यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे. अक्सर यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते दिखते हैं. ट्रेन में दरवाजे पर लटक कर सफर करते हैं, खिड़की से हाथ बाहर निकालकर सफर करते है, जो हादसों को आमंत्रित करता है. आरपीएफ का कहना है कि वे लोग इस तरह यात्रा करने वालों पर हर्जाना भी लगाते हैं. कई लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है. आगे भी अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version