Jamshedpur news. नये टाइम टेबुल के कारण परेशान रहे यात्री, सूचना को लेकर मची रही अफरा-तफरी

स्टेशन पर देखा गया सूचना का अभाव, यात्री रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:04 PM

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों का नया टाइम टेबुल जारी कर दिया गया है. रेलवे के हेडक्वार्टर कोलकाता के गार्डेन रिच में इसे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने लॉन्च किया. उनके साथ एजीएम सौमित्र मजुमदार, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर दीपक झा समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. एक जनवरी से नये टाइम टेबुल को लागू किया गया है. चक्रधरपुर मंडल के अधीन करीब 20 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. पहले दिन टाइम टेबुल को लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही. सूचना का अभाव स्टेशन पर देखा गया. इस कारण यात्री परेशान रहे. खुद उद्घोषक भी कई बार गलतियां कर चुके थे. इसे लेकर यात्रियों का जमावड़ा टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version