Jamshedpur news. पटमदा : दूषित पानी से फैल रहा डायरिया
लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह
Jamshedpur news.
जिले में डायरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है. पानी का नमूना लेकर उसकी जांच करायी जा रही है, ताकि वहां डायरिया बीमारी फैलने के कारणों की जानकारी मिल सके. पिछले दिनों पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले शुक्ला गांव में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही वहां से चापाकल व तालाब के पानी का नमूना लाकर जांच कराने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा था. शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट आने पर उसमें एंटरोकाकस फेकेलिस बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है. इससे पता चलता है कि दूषित पानी के कारण पटमदा में डायरिया फैल रहा है. वह पानी पीने योग्य नहीं है. इसे देखते हुए वहां रहने वाले लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गयी है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी पेयजल स्वच्छता विभाग को भी पत्र लिखकर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है