एमजीएम अस्पताल की पैथोलॉजी विभाग ने दिया गलत रिपोर्ट, शिकायत
Pathology department of MGM hospital gave wrong report
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 12:29 AM
जमशेदपुर.
एमजीएम अस्पताल की पैथोलॉजी विभाग पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप सना परवीन महिला ने लगायी है. इस संबंध में सना ने एमजीएम अस्पताल अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत भी किया है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि अगर रिपाेर्ट में गड़बड़ी हुई है इसकी जांच करायी जायेगी. अगर गलती पायी गयी तो कार्रवाई की जायेगी.