Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों की बेडशीट को प्रतिदिन बदलना है, ताकि मरीज को इन्फेक्शन से बचाया जा सके. वहीं अस्पताल में बेडसीट बदलना तो दूर, ठंड के मौसम में कंबल तक नहीं मिल रहा है. मरीजों को अपने घर से कंबल लाना पड़ रहा है. 560 बेड के इस अस्पताल के इमरजेंसी व वार्ड मिलाकर लगभग 450 मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं. इसमें आधे से अधिक मरीजों को कंबल नहीं मिला है. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि यहां कर्मचारियों से कंबल मांगने पर नहीं दिया जाता है, वे घर से कंबल लेकर आते हैं.मौसम बदलाव के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या
लगातार हो रहे मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल में निमोनिया, सर्दी व खांसी के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं. इसमें कई मरीज ऐसे होते है, जिनकी स्थिति ज्यादा खराब होती है ऐसे 10 से 15 मरीजों को प्रतिदिन भर्ती कर इलाज करना पड़ता है. वहीं बेड के अभाव में अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों को बेड के साथ स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है. उन लोगों को कंबल नहीं मिलने से ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है.
बोले उपाधीक्षक-
अस्पताल में काफी संख्या में कंबल उपलब्ध हैं. वार्ड में जरूरत के अनुसार कंबल दिया जा रहा है. इसे लेकर सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया कि जिनके वार्ड में जितना कंबल की जरूरत है, वे लेकर जायें, कुछ लोग लेकर गये हैं, बाकी लेकर जा रहे हैं. सभी मरीजों को कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
– डॉ नकुल चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएम अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है