टीएमएच में मरीजों को दवा लेने में नहीं होगी दिक्कत, कई जगहों पर बनाया गया सेंटर

टाटा मुख्य अस्पताल में टाटा वन एमजी को दवा सप्लाइ का काम दिये जाने के बाद उत्पन्न हुई समस्या को देखने और हकीकत जानने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु दल बल के साथ पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:54 PM

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने किया टीएमएच का दौरा, अधिकारियों संग अस्पताल का लिया जायजा

जमशेदपुर :

टाटा मुख्य अस्पताल में टाटा वन एमजी को दवा सप्लाइ का काम दिये जाने के बाद उत्पन्न हुई समस्या को देखने और हकीकत जानने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु दल बल के साथ पहुंचे. उनके साथ टीएमएच के कमेटी मेंबर का भी दल था. इन लोगों ने इमरजेंसी व वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत की. दरअसल, हाल के दिनों में फार्मेसी विभाग को बंद कर टाटा वन एमजी को इसका काम आउटसोर्स कर दिया गया है. इसके बाद से मरीजों और टाटा स्टील के कर्मचारियों की शिकायत की थी कि दवा मिलने में काफी दिक्कतें हो रही है. शिकायतों की हकीकत जानने अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु पहुंचे और जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने टाटा वन एमजी के बीच समन्वय का काम देख रहे कारपोरेट सर्विसेज के वरुण बजाज को तलब किया. इसके अलावा टीएमएच की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. ममता रथ, इमरजेंसी की एचओडी डॉ. विनिता पाणिग्रही से पूरी जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि इमरजेंसी के एचओडी के कमरे के पास ही एक स्टॉक सेंटर बनाया गया है, जहां दो कदम की दूरी पर ही दवाएं मिल जायेंगी. इसके अलावा चिल्ड्रेन वार्ड के पास भी एक सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से दवा की आपूर्ति की जायेगी. फ्रंट केबिन के पास भी बड़ा स्टॉक यार्ड बनाया गया है, जहां से सारे उपकरण और दवाओं की सप्लाई की जायेगी. यह भी बताया गया कि टाटा वन एमजी और टीएमएच के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इसको लेकर एसटीएफ का गठन किया गया है. इसमें आरएमओ रिंकू भारद्वाज, वरुण बजाज, कमेटी मेंबर निशा निधि, छोटेलाल समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है. रोजाना इसकी मॉनिटरिंग हो रही है और समस्या का निराकरण भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version