Jamshedpur news. झारखंड शहीद मेले में उमड़े लोग, सांस्कृतिक नृत्य का हुआ आयोजन
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए
Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा बालीडुंगरी तेतुल बागान मैदान में झारखंड शहीद मेले का आयोजन हो रहा है. शुक्रवार को शहीद मेले में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद परितोष सिंह, उत्तर पश्चिम गदडा की मुखिया सुनीता नाग, उत्तर पूर्वी गदडा पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रो व ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विश्वजीत भगत, सचिव बिरजू पात्रो, जेना जामुदा, गणेश भूमिज, सुकराम हेंब्रम, राहुल नाग समेत अन्य ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है