जमशेदपुर शहर के लोगों को जल्द फूलों के गांव में घूमने का मिलेगा मौका, इस तारीख से Flower Show का है आयोजन

जमशेदपुरवासी जल्द ही फ्लावर शो का आनंद उठाएंगे. चार दिवसीय इस फ्लावर शो का आयोजन 30-31 दिसंबर, 2022 और एक-दो जनवरी, 2023 को होगा. इस बार फ्लावर शो का थीम 'हरियाली से खुशहाली, है हमारी जिम्मेदारी' रखा गया है.

By Samir Ranjan | November 13, 2022 10:59 PM

Jharkhand News: कोरोना के दो साल बाद एक बार फिर से शहर के लोग फूलों के गांव (Village of Flowers) में घूमेंगे. हॉर्टिकल्चर सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर (Horticulture Society of Jamshedpur) की ओर से आगामी 30-31 दिसंबर, 2022 तथा एक-दो जनवरी, 2023 तक चार दिवसीय फ्लावर शो (Flower Show) का आयोजन किया जायेगा. इस बार के फ्लावर शो का थीम ‘हरियाली से खुशहाली, हमारी जिम्मेदारी’ रखा गया है. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में फ्लावर शो का आयोजन होगा.

सीट एंड ड्राॅ प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

इसकी जानकारी रविवार को सोसाइटी की बेल्डीह क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, अध्यक्ष सुमिता, सचिव अरविंद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दिया. अध्यक्ष सुमिता ने बताया कि एक सेल्फी कॉर्नर भी बनाया जायेगा जहां लोग अपनी यादगार पल को तस्वीर के माध्यम से संजो सकेंगे. साथ ही सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता भी होगी. दो दिन का टेक्निकल सेशन होगा जिसमें गार्डनिंग की जानकारी विशेषज्ञ देंगे. फ्लावर शो के लिए 10 रुपये इंट्री फी निर्धारित की गयी जो 10 आयु वर्ष से प्रत्येक व्यक्ति के लिए देय होगा. प्रेस कांफ्रेस के दौरान पदाधिकारियों ने थीम लांच किया जो हरियाली खुशहाली का संदेश दे रही है. इस दौरान एक प्रतिभागी के रूप में टाटा स्टील के वीपी उत्तम सिंह और पूर्व वीपी सुधांशु पाठक भी मौजूद रहे.

रुचि नरेंद्रन की लोगों से अपील, थैला लाये साथ

रुचि नरेंद्रन ने बताया कि इस बार फ्लावर शो प्लास्टिक फ्रीज होगा. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा. रुचि नरेंद्रन ने प्रेस के माध्यम से शो में आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने साथ एक कपड़े का थैला लेकर आये, ताकि प्लास्टिक फ्री अभियान को बल मिल सके.

Also Read: Jharkhand News: इस सर्दी जरूरतमंदों के बीच बांटे जाएंगे गर्म कपड़े, गुमला केयर्स ने शुरू की मुहिम

पहली बार होगा मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट

इस बार फ्लावर शो में पहली बार कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट भी होगा. इसमें कोई भी व्यक्ति फ्लावर शो से संबंधित खुद के मोबाइल से खिंची तस्वीर को कांटेस्ट में दे सकते है. विजिटर रिसेप्शन में ही रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी फोटो देंगे. बेस्ट फोटोग्राफी के लिए प्रमाणपत्र व अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जायेगा.

10 अलग अलग श्रेणी में 2020 के लिए दिया गया गार्डेन ऑफ द ईयर का अवार्ड

देबाशीष डे, विजय गांगुली, के राघवन, मंजू भामरा, सुमिता नुपूर, डेजी ईरानी, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एक्सएलआरआई, आरएंडडी टाटा स्टील को चैंपियन के तौर पर शील्ड और सर्टिफिकेट दिया गया. वहीं इसके अलावे द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए भी शील्ड व प्रमाणपत्र दिया गया. 2022 के लिए गार्डन ऑफ द ईयर की प्रतियोगिता 21-22 जनवरी 2023 को होगा.

Next Article

Exit mobile version