Jamshedpur news. बिष्टुपुर में एल रोड में मॉल, बार से लोग परेशान
वासीय इलाके में असामाजिक तत्वों का जामवड़ा लगा रहता है, सांसद से शिकायत
सांसद से हस्तक्षेप की मांग
Jamshedpur news.
बिष्टुपुर एल रोड में मॉल, बार से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शनिवार को स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में स्वीकृत कॉमर्शियल बिल्डिंग निर्माण की जांच कराने की है. लोगों का कहना है कि पिछले 70 सालों से संचालित मद्रासी सम्मेलन मध्य विद्यालय है. स्कूल के समीप शराब दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं मिल सकता है. यहां बार खोला गया है. बार खोलने का लाइसेंस कैसे निर्गत किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय इलाके में असामाजिक तत्वों का जामवड़ा लगा रहता है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले में सांसद से न्यायसंगत कार्रवाई करने का आग्रह किया है. सांसद से मुलाकात करने में हरी शंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, संजय, रत्नेश कुमार, एमएन पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है