जमशेदपुर में पेंशन, राशन, इलाज और अन्य सुविधा के लिए भटक रहे हैं लोग, नहीं हो रहा समाधान

सैकड़ों लोगों ने दावा किया कि उन्हें पेंशन, राशन, इलाज जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. वह अपनी समस्याओं को लेकर महिनों से अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2023 9:29 AM

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम के अंतर्गत खड़िया बस्ती हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के लिए सुबह साढ़े दस बजे का समय निर्धारित था. लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी थी. उपायुक्त जनता दरबार में करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचीं. इसके बाद एक-एक कर लोगों ने अपनी समस्याओं की फेहरिस्त सामने रखीं. सैकड़ों लोगों ने दावा किया कि उन्हें पेंशन, राशन, इलाज जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. वह अपनी समस्याओं को लेकर महिनों से अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं.

जनता से बड़े पैमाने पर मिली शिकायतों के बाद उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगायी. कहा कि कार्यप्रणाली में बदलाव करें. ऐसा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मानगो नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आने वाले लोगों को परेशान किये जाने का मामला सामने आया. संबंधित कर्मचारी से उपायुक्त ने मौके पर इस बारे में पूछताछ की. कार्यसंस्कृति में सुधार लाने के लिए कहा. जनता दरबार करीब तीन घंटे तक चला. इसमें ती 18 विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान करीब दो दर्जन मामलों का समाधान हुआ. विधवा वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड,पशुपालन, थाना व आवास योजना से संबंधित आवेदन जमा हुए.

ये अधिकारी रहे मौजूद

जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीआरओ डॉ आरके मिश्रा, डीपीआरओ रोहित कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव, एमओ संतोष कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

आयुष्मान कार्ड के बावजूद नहीं हो रहा इलाज

दो लोगों ने राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद दो माह से इलाज नहीं होने की शिकायत की विभाग से संबंधित अस्पताल व नर्सिग होम को पूर्व के इलाज का फंड नहीं मिला है.

Also Read: जमशेदपुर में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं टूटे पोल
असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों ने बतायी समस्या से

मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की मोमितापाल साहू-सरोज साहू मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. लक्ष्मी देवी कैंसर से पीड़ित है. बाबू की किडनी खराब है. सरकारी सहायता नहीं मिल रही. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को इलाज शुरू कराने का निर्देश दिया. इंद्राणी घोष ने शिकायत की कि कोविड में पति की मौत होने के बाद ससुराल में घर बंद कर दिया. वह किराये पर घर लेकर रहने के लिए मजबूर हैं. डीसी ने ससुराल पक्ष को नोटिस जारी करने को कहा़

विभिन्न विभागों के 266 फॉर्म जमा हुए

  • आवेदन संख्या

  • पेंशन 51

  • स्वास्थ्य 40

  • वोटर कार्ड 15

  • जलापूर्ति 10

  • बिजली 05

  • नौकरी 07

  • आधार 60

  • नाली निर्माण 03

  • आवेदन संख्या

  • जन्म प्रमाण पत्र 25

  • सावित्रीबाई फुले योजना 07

  • वेतन 06

  • जमीन म्यूटेशन 10

  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र 12

  • जाति प्रमाण 05

  • दुकान आवंटन 05

  • मानसिक रोग 03

वर्ष 2022- 23 में 42 आवासों के निर्माण का हुआ है एग्रीमेंट

जमशेदपुर. मानगो के खड़िया बस्ती में डीसी विजया जाधव की मौजूदगी में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक चार के तहत सबर जनजाति के लाभुकों के लिए आवास निर्माण का काम शुरू हुआ. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 42 आवास निर्माण कार्य का एग्रीमेंट हुआ है. खड़िया बस्ती में सबर जनजाति के कुल आठ आवास का निर्माण होना है. इनमें पूजा सबर, रीता सबर, तेलकी सबर, फालती सबर, बुधनी सबर, शांति सबर, लखी सबर, संगीता भुइयां को पीएम आवास मिलेगा. इस मौके पर डीसी ने सबर परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आदेश भी दिया. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ने के लिए यहां स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया. इस मौके पर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version