17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड पंचायती राज विभाग की ट्रेनिंग, मास्टर ट्रेनर्स ने बताया पंचायती राज संस्थाओं का महत्व

महिला मास्टर ट्रेनर दीपिका बेरा ने विकेंद्रीकृत नियोजन एवं व्यवस्था की जानकारी दी. दूसरे प्रशिक्षण दिवस में पूर्वी सिंहभूम डीपीएम राजू झा ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्रयुक्त होने वाले सहज मोबाइल एप्प, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी.

Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान में पंचायती राज विभाग द्वारा पीपल्स प्लान कैंपेन का आयोजन किया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. इसका शुभारंभ प्राचार्य राजीव रंजन टोपनो द्वारा किया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका समेत अन्य जानकारी दी गयी.

डीपीआरओ विपिन सिंह ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर विभिन्न शाखाओं से कुल 24 जिला रिसोर्स प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. प्रथम दिवस प्रशिक्षण में आमंत्रित मास्टर ट्रेनर अजय कुमार मिश्रा ने 73 वें संशोधन तथा समावेशी विकास में पंचायत राज संस्थाओं की भूमिका एवं आंकड़ों पर प्रकाश डाला. वहीं मास्टर ट्रेनर सुशांत कुमार ने 15वें वित्त आयोग की प्रमुख अनुशंसा एवं निधियों का विश्लेषण किया.

Also Read: Jharkhand News :झारखंड के मुस्कैनी पहाड़ पर पोटाश का भंडार, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे में हुआ खुलासा

महिला मास्टर ट्रेनर दीपिका बेरा ने विकेंद्रीकृत नियोजन एवं व्यवस्था की जानकारी दी. दूसरे प्रशिक्षण दिवस में पूर्वी सिंहभूम डीपीएम राजू झा ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्रयुक्त होने वाले सहज मोबाइल एप्प, प्रशिक्षण व्यवस्था एवं कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी. वहीं एपीओ अरविंद कुमार ने मनरेगा से आजीविका तथा लेबर बजट की बातें रखीं. गांव गरीबी रिडक्शन कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन प्लस, मार्गदर्शिका एवं प्रमुख प्रारूप की जानकारी दी.

Also Read: School Reopen : झारखंड में आज से खुल गये क्लास 6 से ऊपर के प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल कब खुलेंगे

डीटीआई के व्याख्याता शीलभद्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में देवश्री बनर्जी, पुष्पा मुर्मू, सुनीता कुमारी, देबाश्री हेम्ब्रम, इफ्तेखार आलम, नीरज सिन्हा, श्यामचरण, विभु प्रियदर्शी, रितेश घोषाल, तारक दास, अखिलेश, निशान, अमन झा, आतेश कुमार, हिमांशु जेना एवं अनुज सिन्हा ने योगदान दिया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें