जमशेदपुर :
काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकाेत्तर (पीजी) सत्र 2023-25 के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि काे बढ़ा दी है. विवि की ओर एक अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि अब छात्र 15 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भर पायेंगे. इसके लिए उन्हें 200 रुपये विलंब शुल्क देना हाेगा. विवि की ओर से कहा गया है कि छात्राें की मांग पर फाॅर्म भरने की तिथि काे बढ़ाया जा रहा है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि इसके बाद तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी.
वाेकेशनल काेर्स में आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी
काेल्हान विश्वविद्यालय ने वाेकेशनल काेर्स में आवेदन की तिथि काे बढ़ा दी है. पहले ऑनलाइन फाॅर्म भरने की तिथि 30 जून थी. लेकिन अलग-अलग काॅलेजाें में संचालित काेर्साें में दाखिले के लिए भरे गए कम आवेदन काे देखते हुए विवि ने 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. विवि ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
Also Read: रांची विवि : पीजी गृह विज्ञान एचओडी बनीं डॉ किरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: जेएसएससी पीजीटी परीक्षा की हो सीबीआई जांच, बीजेपी नेता अमर बाउरी ने की सरकार से मांग