PGTI GOLMURI GOLF : पुणे के दिव्यांशु दुबे पहले दौर में शीर्ष पर
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS GOLF: गोलमुरी गोल्फ कोर्स में मंगलवार से पीजीटीआइ प्री-क्वालिफाइंग गोल्फ के फाइनल राउंड की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में मंगलवार से पीजीटीआइ क्वालिफाइंग स्कूल 2025 के फाइनल स्टेज का खेल शुरू हुआ. पहले राउंड में पुणे के दिव्यांशु दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 अंडर 66 का स्कोर बनाकर शीर्ष पर रहे. 67 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दस गोल्फर दूसरे स्थान पर है. इसमें अर्जुन सिंह, अनंत सिंह अहलावत, अमेरिका के कोइचिरो सातो और बांग्लादेश के मो सोलायमन जैसे नाम शामिल है. पहले स्थान पर रहने वाले दिव्यांशु ने कहा कि पिछले साल पीजीटीआइ में किए गए कुछ अच्छे प्रदर्शनों से मुझे आत्मविश्वास मिला. शीर्ष 80 खिलाड़ी ( टाई) फाइनल क्वालीफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड के बाद कट बना लेंगे. चौथे राउंड के अंत में, शीर्ष 32 खिलाड़ी ( टाई) 2025 पीजीटीआइ सीजन के लिए अपने पूरे कार्ड अर्जित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है