17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news.स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर गंदगी का अंबार, बीमारी फैलने की आशंका

केंद्र के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र के आसपास के रहने वाले लोग कचरा फेंकते हैं

Jamshedpur news.

छोटा गोविंदपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. गंदगी के कारण वहां इलाज कराने आने वाले मरीजों भी बीमार पड़ सकते हैं. कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर कचरों का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के बीच ही इलाज कराना मरीजों की मजबूरी है. कर्मचारियों ने बताया कि गंदगी के कारण चारों ओर दुर्गंध फैल रही है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. केंद्र के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र के आसपास के रहने वाले लोग कचरा फेंकते हैं. कई बार साफ-सफाई की गयी, उसके बाद भी लोग यहां कचरा फेंक दे रहे हैं. पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार जिला परिषद डॉ परितोष सिंह द्वारा सफाई कराया गया, उसके बाद फिर आसपास के लोगों के द्वारा कचरा फेंका जा रहा है.

बच्चों का होता है टीकाकरण

केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही बच्चों को टीकाकरण किया जाता है. इसके साथ ही सर्दी खांसी बुखार के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं. डॉक्टरों के अनुसार गंदगी होने के कारण बच्चों में संक्रमण फैल सकता है. इसे लेकर कई बार यहां के जनप्रतिनिधि को बोलकर सफाई करायी गयी, उसके बाद भी लोग यहां कचरा फेंक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें