वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह पंप हाउस से पानी की सफाई बाधित होने से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. पंप हाउस से पानी की सप्लाई नहीं होने से मतलाडीह, रानीडीह, रानीडीह गनसा टोला, रानीडीह गोल्टू झाेपड़ी, रानीडीह मेन रोड, रानीडीह सुंड़सी टोला, बागबेड़ा बाजार टोला, सीपी टोला व जटाझोपड़ी बस्ती के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वे किसी तरह से दूसरे पंचायत से पानी व्यवस्था कर रहे हैं. शुक्रवार को मुखिया सुनील किस्कू, बहादुर किस्कू समेत अन्य ग्रामीण व पंप हाउस को चलाने वाले कर्मचारियों ने खरकई नदी पर बने इंटकवेल का निरीक्षण करने के लिए गये थे. प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण में पाया कि नदी का जलस्तर करीब तीन फीट नीचे चला गया है. इस वजह से इंटकवेल का पाइप हैंग कर गया है. नदी से इंटकवेल में पानी नहीं आ रहा है. नतीजतन इंटकवेल से मतलाडीह पंप हाउस को पाइपलाइन के माध्यम से पानी मिल रहा है. मुखिया ने बताया कि नदी में जलस्तर घटने की शिकायत नहीं होती थी, लेकिन इस बार लंबे समय बाद यह समस्या हुई है. शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल विधायक संजीव सरदार से मिलेगा और समस्या का समाधान निकालने की मांग करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है