गोविंदपुर से पाइप लीकेज की मरम्मत का काम शुरू

लीकेज मरम्मत के लिए 23 जुलाई तक ब्रेक डाउन लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 6:59 PM

जमशेदपुर.

छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत पाइप लीकेज की मरम्मती शनिवार से शुरू हो गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई आकाश अग्रवाल की देखरेख में लिकेज की मरम्मत की जा रही है. शनिवार को गोविंदपुर थाना के समीप लीकेज मरम्मत के लिए खुदाई की गयी. यहां बड़ी पाइपलाइन में खराबी आ गयी थी. जेई आकाश अग्रवाल ने बताया कि गोविंदपुर के बाद गदड़ा, सरजामदा, परसुडीह आदि जगहों में लीकेज की मरम्मत किया जायेगा. लीकेज मरम्मत के लिए 13 से 23 जुलाई तक ब्रेक डाउन लिया गया है. मरम्मत पूर्ण होने तक बस्तियों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.मालूम हो कि परसुडीह से लेकर गदरा तक कई जगहों में मेन रोड में पाइपलाइन लीकेज की समस्या है. इसकी वजह से हर दिन हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है. लीकेज की वजह से मेन रोड की खस्ताहाल स्थिति हो गयी है. स्थानीय विधायक, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सामाजिक संगठन के लोग पाइपलाइन लीकेज की समस्या को दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version