सरजामदा में पाइपलाइन लीकेज को दुरूस्त किया
स्थानीय कंपनियों की मदद से की जा रही है टैंकर से पानी की आपूर्ति
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
छोटागोविंदपुर में पाइपलाइन लीकेज को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. इस क्रम में बुधवार परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा सेंटर पुलिया के पास बड़ा पाइपलाइन की लीकेज के दुरूस्त किया गया. वहीं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से उनके पंचायत क्षेत्र में लीकेज की विस्तृत जानकारी भी ली जा रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पाइपलाइन लीकेज को दुरूस्त करने के लिए 13 से 23 जुलाई तक शटडाउन लिया गया है. जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने बताया कि क्षेत्र में जल्द से जल्द लीकेज की समस्या दूर हो, इसके लिए ठेकेदार को सहयोग किया जा रहा है. फिलहाल क्षेत्र में जलापूर्ति ठप है. लोगों को पानी की किल्लत नहीं हो, इसके लिए स्थानीय कंपनियों की मदद से टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. लीकेज मरम्मत कार्य के दौरान जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह, पंचायत समिति सदस्य शिवम बोयपाई, पंसस जैस्मिन गुड़िया, सतवीर सिंह बग्गा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है