Jamshedpur News : मोबाइल में गेम खेल हारा ₹2.50 लाख, तो शोरूम की तीन बाइक बेच किया राशि गबन, ऐसे खुला राज

Jamshedpur News : बिरसानगर थाना क्षेत्र के सरकारी कुआं मैदान के पास हीरो यूनियन बाइक शो-रूम के गैराज से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन जिंदा गोली बरामद की है. इस मामले में बिरसानगर पुलिस ने शो-रूम के इंचार्ज जितेंद्र चौधरी एवं उसके दो साथी नीतेश कुमार और राशिद को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:00 PM

बिरसानगर : बाइक शोरूम के गैराज से मिला पिस्टल-गोली, इंचार्ज समेत दो गिरफ्तार

शक होने पर मालिक ने करायी जांच तो राशि गबन की जानकारी और आरोपी कर्मी के दराज से मिली पिस्टल-गोली

Jamshedpur News :

बिरसानगर थाना क्षेत्र के सरकारी कुआं मैदान के पास हीरो यूनियन बाइक शो-रूम के गैराज से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन जिंदा गोली बरामद की है. इस मामले में बिरसानगर पुलिस ने शो-रूम के इंचार्ज जितेंद्र चौधरी एवं उसके दो साथी नीतेश कुमार और राशिद को गिरफ्तार किया है. जितेंद्र चौधरी पर तीन बाइक बेचने और कुछ सामान बेचकर करीब 2.80 लाख रुपये का गबन करने का आरोप भी लगाया गया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. उक्त जानकारी बिरसानगर थाना परिसर में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने दी.

शक होने पर मालिक ने करायी जांच तो खुला राज

सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने ने बताया कि जितेंद्र चौधरी सरकारी कुआं मैदान के पास हीरो यूनियन बाइक शो-रूम में इंचार्ज के पद पर काम करता है. काम के दौरान वह मोबाइल पर लोटस गेम खेलता था. इस दौरान उसने करीब एक लाख रुपया गंवा दिये. उसके बाद उसने शो-रूम की तीन गाड़ी बेच कर रुपये को फिर से गेम में लगाया. लेकिन वह दोबारा रुपये हार गया. इस दौरान वह करीब 2.50 लाख रुपये हार गया. जब शो-रूम के मालिक गुलशन आहूजा ने जितेंद्र से बाइक का हिसाब पूछा तो उसने मालिक को बाइक के बारे में झूठी जानकारी दी. इस दौरान मालिक गुलशन आहूजा को कुछ गड़बड़ लगा. उसके बाद उन्होंने शो-रूम के अधिकारी विनोद कुमार सिंह को इसकी जांच का जिम्मा दिया. इस दौरान शो-रूम के गैराज में जितेंद्र के दराज से हथियार और गोली बरामद किया गया. जांच में तीन बाइक की राशि गबन और कुछ सामानों के बेचने की जानकारी मिली. पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि उसने तीन बाइक बेची है. जिसमें दो नकद और एक किस्त पर बेचने की बात स्वीकार की है.

राशिद ने उपलब्ध कराया था हथियार

पुलिस ने बताया कि शो-रूम और इलाका में अपना वर्चश्व कायम करने के लिए जितेंद्र चौधरी ने हथियार को अपने पास मंगवाया था. इस दौरान उसने हथियार के लिए नीतेश कुमार को कहा था. फिर नीतेश कुमार ने अपने परिचित राशिद से संपर्क किया. उसके बाद राशिद ने उसे हथियार उपलब्ध कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version