अभिषेक हत्याकांड : राजेश की निशानदेही पर पिस्टल बरामद, चचेरा भाई विश्वनाथ गिरफ्तार
अभिषेक हत्याकांड : पुलिस ने राजेश के निशानदेही पर पिस्टल किया बरामद, विश्वनाथ गिरफ्तार
राजेश को तीन दिन की रिमांड पर लेकर परसुडीह पुलिस कर रही पूछताछ-14 नवंबर को सरजामदा के छोलागोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की हुई थी हत्या
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सरजामदा के छोलागोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की हुई हत्या के मामले अभियुक्त राजेश कर्मकार को परसुडीह पुलिस ने बुधवार को तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. पूछताछ में राजेश की निशानदेही पर पुलिस ने राजेश के पास के पिस्टल को उसके घर सरजामदा के पास से बरामद किया है. इसके अलावा इस हत्याकांड में मदद करने के लिए शामिल राजेश के चचेरा भाई विश्वनाथ लोहार को भी गिरफ्तार किया है. घटना के वक्त विश्वनाथ भी थोड़ी दूरी पर गाड़ी लेकर सभी को भगाने के लिए रेडी मोड में था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है.35 हजार में खरीदा था हथियार :
राजेश कर्मकार ने पुलिस को बताया कि उसने 35 हजार रुपये में पिस्टल खरीदा था. पिस्टल खरीदवाने में भोला ने उसकी मदद की थी. भोला ने ही उसे पिस्टल बेचने वाले व्यक्ति से मिलाया था. लेकिन 35 हजार रुपये राजेश ने अपने पास से दिये थे. उसके बाद वह उसे लेकर घटना के दिन मौजूद था. बताया जाता है कि रौशन और भोला को अभिषेक के घर के पास से भगाने में राजेश कर्मकार ने मदद की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है