पुस्तकालय, स्कूल और लाल बाबा स्टैंड पर घड़ा व पक्षियों के लिए लगाये गये सकोरा

कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में स्टैंड, स्टील का ग्लास, मग सहित दो सेट घड़ा लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 6:51 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, तुलसी भवन और हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ के संयुक्त तत्वावधान में जलदान-महाअभियान के तहत सामाजिक भवन, मंदिर और जरूरतमंदों के बीच घड़ा लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान के तहत सोमवार को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम ने युवा पुस्तकालय, परसुडीह मकदमपुर में पानी के दो घड़े लगाये. इसके अलावा पक्षियों के लिए सकोरा भी लगाया गया, ताकि गर्मी में आम लोगों के साथ साथ पक्षियों को भी गर्मी में कोई परेशानी नहीं हो. इस मौके पर सपना भाऊका, ममता मूनका, नवनीत चौधरी, सुमित मूनका समेत युवा पुस्तकालय के कई सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में स्टैंड, स्टील का ग्लास, मग सहित दो सेट घड़ा लगाया गया.पक्षी को पानी पीने के लिए चार सकोरा एवं फलदार पौधे भी लगाये गये. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम इंग्लिश स्कूल के सचिव हरि बल्लभ सिंह आरसी ने घड़ा एवं सकोरा में पानी भरवा कर एवं पौधरोपण कर अभियान को आगे बढ़ाये.वहीं दूसरी ओर लाला बाबा फाउंड्री स्टैंड, बर्मामाइंस के पास आम लोगों के लिए प्याऊ स्वरूप घड़ा लगाया गया. घड़ा के साथ मग, ग्लास भी दिया गया. इस दौरान घड़ा में पानी भर कर पहले दिन लोगों के बीच पानी का वितरण भी किया गया. इस मौके पर महेश मुखी, गोविंद पासवान, जुगुन मुखी, अरब मुखी व बबलू सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version