Jamshedpur news. ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के लिए बनायी गयी योजना, धरातल पर उतारने का निर्देश
समाहरणालय में हुई जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamshedpur news.
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह प्रभारी डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. ठोस तरल कचरे को अलग करने व कचरे का निपटान करने, साथ ही संरचनाओं को पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई.उप-विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति को बनाये रखने के साथ-साथ ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर गांव को संपूर्ण स्वच्छता के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किया जाना है. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया.उप विकास आयुक्त ने ओडीएफ प्लस के छह घटकों से जुड़े जिला अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी निमार्ण कार्य का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने, फेज-2 से जुड़े कार्यों को 15वें वित्त आयोग (पंचायती राज विभाग), मनरेगा (ग्रामीण विकास विभाग) के योजना का क्रियान्वयन अभिसरण माध्यम के पूर्ण करने का निर्देश दिया. 15वें वित्त आयोग के टाइड फंड की राशि को आवश्यकता अनुसार स्वच्छता संरचनाओं के निर्माण पर खर्च को कहा.
बैठक में एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, डीपीआरओ पंचानन उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर एवं आदित्यपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, एसएलडब्लयूएम, आइइसी एवं एमआइएस उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है