23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पौधरोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का कार्य नहीं है, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है”

प्रभात खबर द्वारा आयोजित नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में पौधरोपण अभियान

प्रभात खबर का पौधरोपण अभियान: नया पौधा-नया जीवन

जमशेदपुर:

प्रभात खबर द्वारा आयोजित नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ एलबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार झा और प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने पौधा लगाकर किया. इसके बाद कॉलेज के अन्य प्रोफेसर व छात्र ने भी पौधरोपण किया. इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि धरती पर पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं. उनके बिना जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है. पौधरोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का कार्य नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है. पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. इसके साथ ही वे जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह पौधरोपण अभियान एक प्रेरणा स्रोत है, जो हमें प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है और हमें एक हरित और स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करता है. उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने वजूद को बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. डॉ. झा ने सभी समुदाय को इस अभियान में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसे हमें अपने दैनिक कार्यों की सूची में शामिल करना चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित और स्वस्थ रहे. पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ. संतोष राम, डॉ. डीके मित्रा, प्रो. रितु, डॉ. मौसमी पॉल व एनसीसी के कैडेट्स मौजूद थे.

लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता भी फैलाना है उद्देश्य

प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि इस पौधरोपण अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करना, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता भी फैलाना है. यदि हर व्यक्ति इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करता है, तो हम अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं. पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं. वे मानसिक शांति और तनाव को कम करने में अहम भूमिका अदा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें