नामदा कराटा सेंटर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
राउरकेला में 27 व 28 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर का ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नामदा सेंटर के युवा कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन किया.
जमशेदपुर. राउरकेला में 27 व 28 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर का ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नामदा सेंटर के युवा कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन किया. कोच शिहान डॉ प्रदीप सिंह सग्गू के नेतृत्व में नामदा सेंटर के कुल 14 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की. प्रतियोगिता के काता इवेंट में नेहा रजक, सम्राट कश्यप, रौनक कुमार ने स्वर्ण, अंशिका मिश्रा, विपुल राज, जसकरन सिंह, गुरमान सिंह, अन्वेषा साहू ने रजत, अमृत धनवार, अभिजीत कुमार सिंह व मनीष कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया. कुमिते वर्ग में विपुल कुमार, नेहा, सम्राट, गुरमान सिंह ने स्वर्ण, अन्वेषा साहू, अमृत धनवार, अभिजीत कुमार ने रजत व जसकरन सिंह ने कांसस्य पदक हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है