16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसावां में क्रिकेटरों के भविष्य के साथ खिलवाड़

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां के क्रिकटरों और जिले के विभिन्न क्रिकेट क्लबों के संचालकों ने रविवार को सरायकेला जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अरविंद सिंह

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां के क्रिकटरों और जिले के विभिन्न क्रिकेट क्लबों के संचालकों ने रविवार को सरायकेला जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नाम उनके आवास पर जाकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जिला संघ के स्थानीय खिलाड़ियों ने सरायकेला-खरसावां जिला क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे कई गड़बड़ियों के बारे में अरविंद सिंह को अवगत कराया. इसमें वर्तमान सचिव प्रशांत सिंह के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये गये हैं. ज्ञापन में जिला लीग के दौरान अंपायर व स्कोरों का तीन वर्ष से भुगतान नहीं होना, जिले से स्थानीय खिलाड़ियों की जगह बाहरी खिलाड़ियों को खेलाना के मामला, अंडर-14 जिला चैंपियनशिप जीतने के बावजूद किसी खिलाड़ी को स्टेट कैंप के लिए नहीं बुलाना, जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरायकेला जिला को सुपर-8 में पहुंचने के बाद उनको आगे नहीं खेलने देना जैसी समस्या शामिल है. अंडर-19 अंतर जिला टूर्नामेंट में जब सरायकेला की टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी, कि आधार कार्ड में छेड़छाड़ के साथ कई खिलाड़ी सरायकेला से खेल रहे हैं. जेएससीए द्वारा आधार हिस्ट्री की मांग व उसका डिटेल मांगने के बावजूूद सरायकेला के पांच ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आधार कार्ड एडिट करके अंतर जिला टूर्नामेंट खेले हैं. राजस्थान के अजय चौधरी ने संदीप कुमार के नाम से, राजवीर सिंह ने बंसत यादव के नाम से, दिल्ली के अभिषेक ने शशि के नाम से, यूपी के सरबजीत ने सुजीत के नाम से व पवन ने अरुण के नाम से अंतर जिला टूर्नामेंट में सरायकेला का प्रतिनिधित्व किया. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जेएससीए किस तरह से आधार हिस्ट्री चेक कर रही है. जिन खिलाड़ियों की अच्छी पैरवी है वही खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं. बाकी अच्छी प्रतिभा होने के बावजूद ताली बजा रहे हैं. इस संबंध में जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने एंटी क्रप्शन चार्ज के तहत सरायकेल-खरसावां जिला क्रिकेट संघ को नोटिस भी दिया है. ज्ञापन लेकर सौंपे पहुंचे कई खिलाड़ियों ने प्रभात खबर को बताया कि सरायकेला खरसावां जिला क्रिकेट संघ पर परिवारवाद पूरी तरह से हावी है. ज्ञापन सौंपने कुल 54 खिलाड़ी, कोच व क्लब संचालक पहुंचे थे. सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार स्वाइं ने खिलाड़ियों की शिकायत सुनी. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रशांत सिंह को फोन किया गया, तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें