एक या दो किस्त में 4. 31 लाख जमा करने वाले लाभुकों को आवंटित होगा पीएम आवास आवंटित

बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में संपूर्ण लाभुक राशि जमा करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी. चयनित लाभुकों को 31 दिसंबर तक एक या दो किस्त में योजना की संपूर्ण राशि 4 लाख 31 हजार जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:22 PM

644 पीएम आवास का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, गृह प्रवेश की तैयारी शुरू

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में संपूर्ण राशि जमा करने वाले लाभुकों को प्राथमिकता मिलेगी. चयनित लाभुकों को 31 दिसंबर तक एक या दो किस्त में योजना की संपूर्ण राशि 04 लाख 31 हजार जमा करना होगा. जमा करने वाले लाभुकों को आवास आवंटन में प्राथमिकता के तहत आवास आवंटित होगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि लाभुक अंशदान की संपूर्ण राशि 4. 31 लाख जमा करने वालों को प्राथमिकता देते हुए निर्मित आवासों में हस्तांतरित किया जायेगा. वैसे इच्छुक लाभुक, जो एक या दो किस्त में लाभुक अंशदान की पूर्ण राशि जमा करना चाहते हैं, वे 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण राशि जमा कर सकते हैं. लाभुक अंशदान की पूर्ण राशि जमा करने के बाद ही आवास हस्तांतरित किया जायेगा. लाभुक अंशदान की पूर्ण राशि (04 लाख 31हजार) जमा करना अनिवार्य है. ब्लॉक 08 और 23 के संशोधित लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षित लाभुकों की सूची जल्द ही जेएनएसी कार्यालय के सूचनापट्ट तथा वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. विशेष जानकारी लाभुक जेएनएसी से सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

ब्लॉक 08 और 23 में निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा

जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय घटक अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के ब्लॉक 08 और 23 का निर्माण 90 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो चुका है. एक ब्लॉक में 322 मकान हैं, यानि कुल 644 लाभुकों को पहले चरण में आवास आवंटित किये जायेंगे. जी प्लस-8 संरचना के अनुरूप 48 एकड़ जमीन में 32 ब्लॉक में 9,592 आवासों का निर्माण कराया जाना है. वर्तमान में कुल 7372 भवनों का निर्माण हो रहा है.

बकाया राशि जमा नहीं करने पर हटेगा नाम

बिरसानगर पीएम आवास योजना के ब्लॉक 08 एवं 23 के आवंटित ऐसे लाभुक, जिन्होंने 05 हजार और 20 हजार के बाद की राशि नहीं जमा की है, ऐसे लाभुकों को जमशेदपुर अक्षेस से मोबाइल और लिखित नोटिस जारी कर बकाया राशि का भुगतान करने को कहा. इसके बावजूद बकाया किस्त की राशि जमा नहीं की है. वैसे लाभुक 31 दिसंबर तक बकाया किस्त की राशि जमा कर दे, अन्यथा बकाया किस्त की राशि ससमय नहीं जमा करने की स्थिति में ब्लॉक 08 और 23 से उनका नाम हटा दिया जायेगा.

हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की रहेगी सुविधा

बिरसानगर पीएम आवास के हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. ब्लॉक नंबर-8 व 23 में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. अप्रोच रोड का कार्य पूरा होते ही लाभुकों को आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. निर्माण कार्य करा रही ठेका कंपनी को अप्रोच रोड सहित तमाम सुविधा दोनों ब्लॉक में जल्द से जल्द बहाल कराने को कहा गया है.

51 लाभुकों को बैंकों से मिला लोन, 40 ने जमा की पूर्ण राशि

जमशेदपुर अक्षेस के माध्यम से 51 लाभुकों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन मिला है. 40 से ज्यादा लाभुकों की अंशदान की राशि की संपूर्ण राशि जमा कर दी है. प्रति फ्लैट की लागत 6.81 लाख रुपये है. इसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 01 लाख 05 हजार और राज्य सरकार का 01 लाख रुपये प्रति फ्लैट अंशदान है. लाभुकों को केवल 04 लाख 31 हजार रुपये का प्रति फ्लैट अंशदान करना है.

बयान

लाभुक अंशदान की संपूर्ण राशि 4.31 लाख एक या दो किस्त में जमा करने वालों को पीएम आवास आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी. निर्मित आवासों में हस्तांतरित किये जायेंगे. चयनित लाभुक अंशदान की पूर्ण राशि 31 दिसंबर तक जमा कर दें, अन्यथा उनकी जगह दूसरे लाभुकों को प्राथमिकता दी जायेगी. – कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जेएनएसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version