Loading election data...

प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को आएंगे झारखंड, टाटानगर स्टेशन से 21,000 करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्रालय की संयुक्त टीम ने टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया. टीम ने इलाके का ड्रोन से सर्वे किया. पीएम मोदी के मूवमेंट को लेकर क्षेत्र की तस्वीरें लीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2024 2:33 PM
an image

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आयेंगे और टाटानगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें नयी रेल लाइन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं. वे यहां टाटा-पटना और टाटा-बालेश्वर समेत देश के अन्य हिस्सों के लिए पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. हाल ही में कैबिनेट द्वारा पारित चाकुलिया- बुड़ामारा नयी रेल लाइन के अलावा तीसरी लाइन की लंबित परियोजनाओं को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्रालय की टीम ने किया दौरा

मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्रालय की संयुक्त टीम ने टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया. टीम ने इलाके का ड्रोन से सर्वे किया. पीएम मोदी के मूवमेंट को लेकर क्षेत्र की तस्वीरें लीं. इस दौरान आरपीएफ और रेलवे पुलिस की टीम भी थी. टाटानगर स्टेशन के आगे वाले हिस्से में स्टेज और करीब 500 लोगों के बैठने तथा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा करेंगे और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देश देंगे.

Also Read: Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट

Exit mobile version