26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi in Jharkhand: जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi in Jharkhand: जमशेदपुर के गोपाल मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें यहां पढ़ें.

PM Modi in Jharkhand: झारखंड विधासनभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान से झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला. सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर पहुंचे पीएम ने झारखंड के सपना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अपना सपना बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में आपलोग भाजपा की सरकार बनाइए, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के विकास के लिए हमारी सरकार काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें यहां पढ़ें :

  1. लोकसभा चुनाव के समय मैं झारखंड आया था. उस समय देश में बड़े-बड़े झूठ बोले जा रहे थे. बड़ी-बड़ी अफवाहें फैलाई जा रहीं थीं. झूठ बोलने की मशीन और देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय थीं. लेकिन, लोकसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड से हमारा रिश्ता अपनेपन का है. झारखंड का सपना, भाजपा का अपना सपना है. आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की चिंता सिर्फ भाजपा ने की है. झारखंड राज्य का गठन भाजपा ने किया. आदिवासी बेटी को देश की राष्ट्रपति भाजपा ने बनाया. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत भाजपा ने की.
  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के सिर्फ 3 दुश्मन हैं. इन 3 दुश्मनों से जितनी जल्दी झारखंड निजात पा लेगा, उसका भाग्योदय उतनी जल्दी होगा. ये तीन दुश्मन हैं जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा), कांग्रेस और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल).
  4. प्रधानमंत्री ने कहा कि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा है. झारखंड के शहर हों या गांव, हर झारखंडी खुद को घुसपैठियों की वजह से असुरक्षित महसूस कर रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है.
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी ने जमशेदपुर की धरती से झारखंड की जनता से अपील की कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खतरे को रोकने के लिए भाजपा को मजबूत करना होगा. झारखंड के हर नागरिक को एकजुट होना होगा. इस खतरे को अभी यहीं पर रोकना होगा. जेएमएम और कांग्रेस मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं. इसलिए घुसपैठियों का समर्थन करते हैं.
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस को नफरत है. दशकों तक उसने दिल्ली में बैठकर देश पर शासन किया, लेकिन कभी देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया. ये लोग स्वार्थ और सत्ता में किसी हद तक जा सकते हैं.
  7. प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर भी हमला बोला. कहा कि जेएमएम वालों ने आपके वोट से अपनी राजनीति चमकाई. आज ये लोग उनके साथ खड़े हैं, जो आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ खड़े हैं.
  8. प्रधानमंत्री ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ को झारखंड के लिए बड़ा खतरा बताया. कहा कि घुसपैठ की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. संताल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है. लोगों की जमीनें हड़पी जा रहीं हैं. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.
  9. पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम वाले आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं. लेकिन, उनके मन में आदिवासी समाज के लिए कोई सम्मान नहीं है. पीएम ने कहा कि इनके लिए सियासी फायदा सबसे ऊपर है. झारखंड का गरीब आदिवासी आज पूछ रहा है कि क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे. सीता सोरेन का अपने ही परिवार में अपमान क्यों हुआ.
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ था. लेकिन सब कुछ भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की पहली और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है- कांग्रेस पार्टी. उन्होंने कांग्रेस को देश का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया.

Also Read

जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी : झारखंड के 3 दुश्मन- झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी

झारखंड के सपनों को साकार करेंगे, 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी

PM Modi Jharkhand Visit: खराब मौसम और तेज हवाओं ने पीएम मोदी को 2 घंटे रांची में रोका

VIDEO: भारी बारिश के बीच जमशेदपुर की ओर बढ़ रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला

PM Modi Jharkhand Visit Live : जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी रांची के लिए रवाना

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें