PM Modi Jamshedpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन से देश को आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. पीएम मोदी के टाटानगर आगमन से पहले ही स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. स्टेशन परिसर का कायाकल्प हो गया है.
टाटानगर में कैंप कर रहे थे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अधिकारी
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन और चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के तमाम बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों ने टाटानगर में कैंप किया. 10 दिन तक स्टेशन को सजाने-संवाने का काम युद्ध स्तर पर चला. रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ प्लेटफॉर्मों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी.
स्टेशन के बाहर की गई आकर्षक पेंटिंग
स्टेशन के बाहर अतिक्रमण हटाकर आकर्षक पेंटिंग की गई है. जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन परिसर के साथ-साथ प्लेटफॉर्म, पार्किंग एरिया, पुल, सड़क व नाली-गली का भी कायाकल्प हो गया है. इसे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि टाटानगर स्टेशन की रंगत ही बदल गई है.
15 सितंबर को कई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री 15 सितंबर को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही करीब 21 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग और कृषि विभाग की योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे.
बदल गया टाटानगर स्टेशन का लुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन का लुक पूरी तरह बदल गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा, डीआरएम अरुण जे राठौर खुद स्टेशन की व्यवस्था देख रहे हैं.
सीसीटीवी से की गई सफाई की मॉनिटरिंग
स्टेशन पर स्वच्छता का सबसे ज्यादा ख्याल रखा गया है. प्लेटफॉर्म की छत से लेकर दीवार तक की रंगाई-पुताई कर दी गयी है. वेटिंग एरिया को नये सिरे से विकसित किया गया है. नयी कुर्सियां लगाई गई है. फुटओवरब्रिज का भी रंगरोगन किया गया. सीसीटीवी से सफाई की मॉनिटरिंग हो रही है.
स्टेशन के अंदर व बाहर से होर्डिंग हटाये गये
टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया से लेकर स्टेशन के सारे होर्डिंग्स को हटा दिया गया है. स्टेशन के लुक को खराब होने और सुरक्षा के लिहाज से इन्हें हटाया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर एक से सभी पुरानी एलइडी टीवी को हटा दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से सारे पंखे भी हटा दिये गये हैं.
सोनारी एयरपोर्ट से सीधे जमशेदपुर स्टेशन जाएंगे प्रधानमंत्री
टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोपाल मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोनों जगह पीएम के जोरदार स्वागत की तैयारी है. वे सोनारी एयरपोर्ट से पीएम सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद गोपाल मैदान चले जाएंगे. यहां से सोनारी एयरपोर्ट और फिर रांची जाएंगे.
Also Read
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर में ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की जनसभा, ऐसी है भाजपा की तैयारी
Narendra Modi Gift: पीएम नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से देश को देंगे करोड़ों की सौगात, ऐसी है तैयारी
पीएम मोदी के झारखंड आगमन से पहले जमशेदपुर के स्कूल-कॉलेज 4 दिन के लिए बंद