PM Modi ने किन-किन योजनाओं का किया शिलान्यास, यहां पढ़ें डिटेल्स

प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. जिसकी लागत 660 करोड़ रुपये से अधिक है.

By Sameer Oraon | September 15, 2024 12:42 PM

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री टाटानगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया.

छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखायी गयी हरी झंडी :

प्रधानमंत्री मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. इसमें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी व राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं.

हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला :

झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी गयी. मधुपुर बाइपास लाइन के पूरा होने के बाद हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेनों के रुकने की समस्या खत्म हो जाएगी. साथ ही गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा समय भी कम होगा. हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव में मदद करेगा.

प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना:

प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है. इस परियोजना से माल और यात्री यातायात की गतिशीलता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा आमलोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 04 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: खराब मौसम और तेज हवाओं ने पीएम मोदी को 2 घंटे रांची में रोका

Next Article

Exit mobile version