17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में छह घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जमशेदपुर में आधे घंटे का रोड शो, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

PM Modi: 15 सितंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा है. वे यहां 6 घंटे रहेंगे. इस दौरान उनका जमशेदपुर में आधे घंटे रोड शो का कार्यक्रम है.

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 सितंबर को झारखंड आयेंगे. वह जमशेदपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. साथ ही गोपाल मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित सभा में शामिल होंगे. इस दौरान उनका रोड-शो भी होगा. पीएम झारखंड में लगभग छह घंटे रहेंगे. पीएम रविवार को सुबह 8:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. फिर सोनारी हवाई अड्डा से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. साथ ही 21 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. जमशेदपुर में उनका आधे घंटे का रोड-शो होगा.

कार्यक्रम के बाद कितने बजे वापस लौटेंगे पीएम मोदी

रोड शो करते हुए पीएम गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:45 बजे रांची लौटेंगे. इसके बाद अहमदाबाद चले जायेंगे. जमशेदपुर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 3000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए कुल कितने जवानों की तैनाती की गयी है

पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्र से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गयी है. पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी द्वारा प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी से पहले जमशेदपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बताया झारखंड में कौन होगा सीएम फेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें